प्रधान आयुक्त के डेस्क से संदेश
ट्रेड के सभी सदस्यों, सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों और आम जनता के लिए वडोदरा-I आयुक्तालय की नवीन वेबसाइट प्रस्तुत करना बेहद प्रसन्नता का क्षण है। वेबसाइट का उद्देश्य ट्रेड और इस विभाग के अधिकारियों को सीजीएसटी, वडोदरा-I आयुक्तालय के नवीनतम अपडेट से वास्तविक समय पर अवगत कराना है। ट्रेड एवं उद्योगों को वड़ोदरा-I आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों एवं उनके प्रभारी अधिकारियों के सम्पर्क विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेबसाइट को जारी किया गया है। बेहतर करदाता सेवाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों को बढ़ाने की दिशा में हमने और भी अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल वेबसाइट विकसित की है जिसमें आइकन-आधारित मेन्यु और उप मेन्यु भी दिए गए हैं ।
मुझे आशा है कि वेबसाइट जीएसटी कानून और प्रक्रियाओं से संबंधित मुद्दों पर हितधारकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान देने में सक्षम होगी। वेबसाइट में और सुधार हेतु सुझावों का स्वागत है ।
जय हिन्द
मनोज कुमार श्रीवास्तव,
प्रधान आयुक्त,
वडोदरा-I